चलिए आज हम जानते हैं कि जब हम अपनी बाइक को ज्यादा दे तो हमारी बाइक से टिक टिक करके आवाज आने लगती है जब हम बाइक को बंद करते हैं।
जैसा कि आप सब को पता है जब हम बाइक को ज्यादा देर चलाते है तो हमारी बाइक का इंजन और साइलेंसर काफी गर्म हो चुका होता है... हमे ये लगता है कि ये जो टिक टिक की आवाज आ रही है वो हमारे इंजन से आती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है । ये आवाज हमारे इंजन से नही बल्कि ये हमारे साइलेंसर से आती है। अब आपके दिमाग मे सवाल उठ रहा होगा कि साइलेंसर से कैसे आ सकती है ? चलिए हम आपको बताते है जब हम बाइक को बंद करते है तब हमारा साइलेंसर काफी गर्म हो चुका होता है और वो फैल चुका होता है जब हम बंद करते हैं बाइक को तो वह धीरे धीरे ठंडा होने लगता है जब वह ठंडा होता है तो वह फिर से अपने पुराने रूप में आने लगता है और सिकुड़ने की बजह से आपस मे टकराने लगता है तो वही आवाज आती है टिक टिक की। मुझे भरोसा है कि आपको ये समझ मे आ गया होगा ।
Comments
Post a Comment