Annealing क्या है?
Annealing
- Machinability property को बढ़ाने के लिए annealing का use करते हैं।
Types of annealing
- Full annealing
- Process annealing
- Stress relief annealing
- Spherodise annealing
Full annealing
- Full annealing में हम furnes (भठी) के अंदर Critical temperature से 30℃ से 50℃ ज्यादा गर्म करते हैं और फिर उसे furnes के अंदर ही ठंडा होने के लिए छोड़ देते हैं और Furness की electric supply को बंद कर देते हैं।
- अगर हमें medium और High carbon steel से forging, casting और sheets बनानी हो तो हम full annealing का use करते हैं।
Process annealing
- Process annealing में हम सबसे पहले critical temperature (727℃ )से थोड़ा नीचे गर्म करते है फिर उसे थोड़ी देर ठंडा करते है फिर गर्म करते हैं। मतलब की हम इसे process से ठंडा और गर्म करते है।
- इस process specially हम low carbon steel के लिए use करते हैं।
- Process annealing से हम material की hardness को बढ़ाते है और decrease ductility को भी improve करते हैं।
- इसे हम wired steel में भी use करते हैं।
Stress relief annealing
- जब हम welding के through कोई भी large casting को बनाते हैं तो उसमें internal stress develop हो जाता है जिसे relief करने के लिए हम इस annealing का use करते हैं।
- इसमे हम 650℃ तक गर्म करते हैं और उसे हम कुछ वक्त तक इसी तापमान पर बनाये रखते हैं फिर ठंडा करते हैं।
Spherodise annealing
- इसमे हम material को 700℃ तक गर्म करते हैं और इस तापमान को हम 8 घंटे तक बनाये रखते है और फिर इसे ठंडा करते है।
- इसे हम High carbon steel और alloy steel की machinability को बढ़ाने के लिए use करते हैं।
Comments
Post a Comment