क्या आप जानते हैं कि हमारे Bike और बाकी सब गाड़ियों के इंजन सीज क्यो होते हैं? चलिए हम आपको बताते है... पहले हम ये जानते है कि इंजन का साइज होना क्या होता है ...? Engine के various components syncronise moment यानी कि ये सारे components एक दूसरे के साथ ताल मेल बना कर रहते हैं, और अगर इसमे से एक भी part खराब हो जाता है तो वह आगे चलकर हमारी पूरी इंजन को खराब कर देता है। ऐसी की वजह से ये सब components पूरी तरह से freeze हो जाते हैं। यह इस तरह से लॉक हो जाते है कि crankshaft , Bearing को थोड़ा भी turn नही कर पाता है और इसे ही इंजन का सीज होना कहते हैं। अब हम जानते हैं कि Engine के सीज होने के कारण क्या क्या हैं? 1. Engine oil ( मोबिल) की कमी होना । जब हमारे Engine में मोबिल की कमी होती है तो इसकी बजह से हमारे इंजन में लगे Piston , Crankshaft, Connecting rod बहुत ज्यादा overheat हो जाते है और वह melt हो जाता है और इसकी वजह से इसका wear and tear काफी बढ़ जाता है और ये एक दूसरे साथ लॉक हो जाते हैं और इंजन काम करना बंद कर देता है। 2. इसका दूसरा कारण यह है कि अगर हमारा Bearing खराब हो
Comments
Post a Comment