यहाँ आपको Automobile company में जॉब पाने के लिए जो भी questions पूछे जाते हैं वो सभी questions मिलेंगे।
1. Automobile के बारे में आप क्या जानते हैं?
- Automobile एक प्रकार का engineering का branch है जो कि automobile के designing, manufacturing और operations के साथ deal करता है।
- यह एक vehicle engine का एक segment है जो कि truck , buses , cars, bikes etc.. के साथ deal करता है।
- Automobile के under में mechanical, electrical , software और safety elements आते हैं
2. Two stroke engine और four stroke इंजन में basic difference क्या है?
- Two stroke engine में इंजन को power पिस्टन के 2 बार up and down होने पर मिलता है यानी कि पिस्टन एक बार TDC(Top dead centre ) से BDC(Bottom dead centre ) तक जाता है फिर BDC से TDC तक जाता है तो इंजन को power मिल जाता है। जबकि four stroke इंजन में इंजन को पावर piston के 4 बार up एंड डाउन होने पर मिलता है।
3.Two stroke engine और four stroke इंजन में किसकी efficiency ज्यादा होती है और क्यो?- Two stroke engine और four stroke इंजन में two stroke engine की efficiency ज्यादा होती है क्योंकि two stroke में इंजन को पावर 2 बार मे में ही मिल जाता है जबकि 4 stroke में 4 बार पिस्टन के up एंड डाउन होने पर मिलता है।
4. इंजन के CC से आप क्या समझते हैं?- CC का मतलब Cubic centimeter होता है।
- CC जो है वो cylinder के volume को represent करता है।
- इंजन का CC जितना ज्यादा होता इंजन को उतना ही ज्यादा power मिलता है।
- CC ज्यादा होने से fuel का consumption भी ज्यादा होता है।
5. अगर हम diesel engine में petrol को मिला दें तो क्या होगा?
अगर हम diesel engine में पेट्रोल को मिलाते है तो इंजन blast भी कर सकता है क्योंकि diesel का compression ration 6 to 10 तक होता है जबकि petrol का 15 से 22 तक होता है । petrol बहुत ज्यादा compress हो जाएगा जिससे कि इंजन blast हो सकता है।
ये questions का पहला part था औऱ ज्याद questions में लिए हमारा अगला पोस्ट पढ़े । अगर आपको किसी और topic
Comments
Post a Comment